School Newsletter for Private circulation only
FROM THE SCHOOL DESK
School

Read more

Event/Activities

10 Day Summer Camp At Mukand Lal Public School

10 Day Summer Camp At Mukand Lal Public School

मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी में 27 मई से 8 जून तक चलने वाले  दस दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन कैम्पर्स द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम से हुआ | इस शिविर में कक्षा 1 से IX तक के 277 बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए नई जानकारियाँ ली तथा विभिन्न गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा को निखारा |

         समापन समारोह का आरम्भ ईश्वर को स्मरण करते हुए पंजाबी शब्द गीत से हुआ आइना  ने सबका स्वागत किया | इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे | बच्चों ने इन दस दिनों में जो सीखा उसका ही मंच पर प्रदर्शन किया | K.G के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति मन को आकर्षित और मंत्र मुग्ध कर देने वाली थी | कक्षा I से III तक के विद्यार्थियों का नृत्य भी आकर्षण का केन्द्र रहा वही दूसरी ओर कक्षा VI से IX तक के बच्चों द्वारा कृष्ण लीला को अपने विभिन्न भावों और नृत्य कला के माध्यम से प्रस्तुत करना भी बड़ा मनमोहक रहा| गर्मी के इस मौसम में बच्चों को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए एरोबिक्स सिखाया गया | बच्चों ने बहुत जोश से इसकी प्रस्तुति दी | कुछ बच्चों ने वाद्यसंगीत , योगा , जिम्नास्टिक और कराटे के करतब दिखाए | थिएटर बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र था इसके अंतर्गत बच्चों ने लघुनाटिका के माध्यम से  सड़क सुरक्षा और स्वच्छता जैसे विषयों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुए यह  जता दिया कि कैंप ने उनमें सामजिक सरोकारों के प्रति चेतना भी जागृत की है |

 इसके अतिरिक्त देश के प्रति अपने जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों के जीवन और कठिनाइयों से अवगत करवाते हुए कोरियोग्राफी के माध्यम से बच्चों ने देश प्रेम के भाव प्रस्फुटित किया |

        अभिनव  ने समर कैंप के अपने अनुभवों को साँझा  किया और तारिणी ने अपने इन्हीं भावों को कविता के रूप में प्रस्तुत किया | बच्चों द्वारा कैंप में सीखे गए आर्ट क्राफ्ट , पॉट मेकिंग आदि की प्रदर्शनी भी की गई | बच्चों की चित्रकला को सुन्दर तथा परिष्कृत रूप देने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके अतिरिक्त बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने हेतु विशेषज्ञ दर्शन लाल बवेजा के मार्गदर्शन में कई वैज्ञानिक प्रयोग  भी किए तथा समझाए गए इन सभी गतिविधियों को अभिभावकों द्वारा भी सराहा गया |  

   प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला जी ने  सबको संबोधित करते हुए कहा  कि समर कैंप में बच्चों ने अपनी रूचि के अनुकूल अपने समय का सदुपयोग किया है तथा उन्होंने सामूहिक प्रतिभागिता का पाठ भी सीखा है | इस कैंप का बच्चों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि वे विद्यालय में तो आते हैं परन्तु बस्तों के बोझ से दूर अपना सारा समय मौज मस्ती में बिताते हुए नया सीखते है उनके लिए इसमें ज्ञान अर्जन के बहुत से अवसर होते हैं तथा एक दूसरे से परिचित होकर अपने अनुभव तथा परिचय का दायरा बढ़ाते हैं | उन्होंने सभी बच्चों को शुभ कामनाएँ देते हुए विशिष्ट प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया |

  समापन से एक दिन पूर्व बच्चों के लिए रात्रि भोज का भी प्रबंध था | जहां बच्चों ने अपने मनपसंद व्यंजनों को बहुत स्वाद से खाया | छात्र नंदिनी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया  

Environment Day Celebrated At Mukand Lal Public School

Environment Day Celebrated At Mukand Lal Public School

पर्यावरण मानव जीवन के आधार स्तम्भ है इसके बिना मानव जीवन की कल्पना भी असंभव है इन्ही भावों को संप्रेषित करने हेतु मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी में दिनांक 5 जून  को विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम  का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत कक्षा पहली से आठवी तक के विद्यार्थियों ने लगभग 50 पौधों का रोपण किया और पेड़ो की सुरक्षा करने का संकल्प लिया |

 इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला जी  ने कहा   कि व वृक्ष प्रकृति को अलंकृत करते है पर्यावरण के इसी सौन्दर्य बोध के प्रति उन्होंने विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित  करते हुए स्वयं भी दो नीम वृक्षों का रोपण किया और नीम के गुणों से बच्चों को अवगत करवाते हुए बताया कि नीम पर्यावरण में उपस्थित नाइट्रोजन और सल्फर ऑक्साइड जैसे जहरीले गैसों को अवशोषित करके ऑक्सीजन  जैसी प्राणवायु मनुष्य को देते है |उन्होंने बच्चों को प्रेरित  करते हुए कहा कि वे प्रतिवर्ष अपने जन्म दिवस पर एक वृक्ष अवश्य लगाए ये वृक्ष उनके आने वाले कल के लिए जीवनदायी  होंगे क्योंकि वृक्ष और पर्यावरण हमारी अस्मिता के प्रतीक है और इनके प्रति सरंक्षण का भाव अपनाना अति आवश्यक है इसमें हम सबका योगदान अपेक्षित है |  पौधारोपण  के दौरान  विज्ञान विभाग के शिक्षक तथा विभागाध्यक्ष श्रीमती ममता वर्मा भी वहाँ मौजूद रहे |

   

       

Students Of Mukand Lal Public School Visited Hong Kong Park

 Students Of Mukand Lal Public School Visited Hong Kong Park

मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैंप के चलते कैम्पर्स को फन एवं मस्ती से भरे (King-Kong) वाटर वर्ल्ड ले जाया गया | बच्चों के लिए यह भ्रमण समर कैंप का मुख्य आकर्षण रहता है जिसका बच्चे बेताबी से इंतजार करते है | इसके लिए 215 कैम्पर्स अपने  अध्यापकों के साथ सुबह 8 बजे स्कूल से रवाना हुए |  वाटर वर्ल्ड पहुँचते ही बच्चे  इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए अपने-अपने कॉस्टयूम पहन पानी में कूद पड़े और खूब मस्ती की |मस्ती और जोश से भरे इस आलम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था | कुछ देर  मौज-मस्ती के बाद भूख लगना स्वाभाविक था इसलिए उन्होंने वहां वितरित भोजन का पूर्ण रूप से आनन्द उठाया | इस प्रकार आमोद-प्रमोद और अठखेलियाँ करते हुए वे दोपहर बाद  वापिस आ गए जहां अभिभावक  अपने बच्चों की  प्रतीक्षा कर रहे थे | बच्चे बहुत प्रसन्नभाव और उत्साहित हो कर अपने अभिभावकों को मिले जैसे कि उन्होंने इस ट्रिप का पूर्ण रूप से आनंद उठाया | स्कूल की प्रधानाचार्या जी ने बताया कि इस भ्रमण से  बच्चों में नई स्फूर्ति के साथ-साथ खेल-खेल में एक जुट होकर काम करने की प्रवृति का विकास होगा |

Summer Camp Celebrated At Mukand Lal Public School

Summer Camp Celebrated At Mukand Lal Public School

गर्मी की छुट्टियाँ शुरू , बस्तों का बोझ खत्म और इसके साथ ही समर  कैम्प में उत्सुकता से भाग लेने वाले बच्चों का इंतजार भी खत्म | अब वे पूरी मस्ती के साथ नई जानकारियाँ लेते हुए और प्रतिभा को निखारते हुए ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग करेगें | इसी उद्देश्य के साथ मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी में 27 मई से 8 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया है | इस कैंप में न केवल इस विद्यालय के ही वरन यमुनानगर के अन्य विद्यालयों के 277  बच्चे  भाग ले रहे हैं |समर कैंप  का आरम्भ बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से हुआ | सर्वप्रथम बच्चों ने ईश-वंदना प्रस्तुत  की | गीता  ने सभी कैम्पर्स का स्वागत किया |   रिया  और अग्रिम ने कैंप विषयक कविताएँ प्रस्तुत की | विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघुनाटिका ‘हम आए है समर कैंप के मेले में’-   में शानदार प्रदर्शन करते हुए इसके लाभ और आनंद के बारे में बताया तथा अपने उत्कृष्ट  अभिनय से जता दिया कि आगामी दिन कितने सुन्दर और आकर्षक होंगे | विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य तथा एरोबिक्स जहाँ मन में नई उर्जा और आनंद का संचार कर रहे थे वही  जूनियर विंग  द्वारा पाश्चात्य संगीत पर नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही | गौरांशी  ने समर  कैंप तथा उससे जुड़ी गतिविधियों के  बारे में जानकारी दी |

प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला ने बताया कि बच्चों को इस समर कैंप का बेताबी से इंतज़ार रहता है क्योंकि मौजमस्ती से भरपूर इस कैंप में उनके लिए ज्ञान अर्जन के भी बहुत से मौके होते हैं | इसके अतिरिक्त एक  दूजे से परिचित होकर अपने अनुभव तथा परिचय का दायरा बढ़ाते हैं | उन्होंने बच्चों को संबोधित  करते हुए कहा कि यद्यपि आज उनकी  छुट्टी  का पहला दिन है वे स्कूल में है परन्तु बिलकुल बदले कुए वातावरण में | वातावरण- मौज-मस्ती का , ख़ुशी का , आनंद का और उसके साथ-साथ कुछ नया सीखने का | इस कैंप में बच्चों की  रुचि के अनुकूल कई गतिविधियों का प्रबंध किया गया जिसमें 4 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक आयु के बच्चे भाग ले रहे हैं | बच्चों को दो आयुवर्ग में बाँटा गया है | वर्ग (1) में कक्षा तीन  तक के बच्चों के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट, स्केटिंग, नृत्य, संगीत,एरोबिक्स, सामान्य वैज्ञानिक प्रयोग , मिट्टी की कलाकृतियाँ बनाना है | वर्ग (2) में कक्षा 4-8  तक के लिए , कराटे, कोरियोग्राफ़ी, संगीत,एरोबिक्स, व्यर्थ पदार्थो से आकर्षक वस्तुए बनाना , कशीदाकारी,  पाककला , बेडमिन्टन, म्यूरल-आर्ट , जिम्नास्टिक , पॉट मेकिंग, नाटक और रंगमंच , समारोह सज्जा   आदि हैं |

योगा, फन गेम्स, व्यक्तित्व-निर्माण,ट्रेकिंग,बाह्य-भ्रमण, लाइफ-स्किल्स,,डिनर-पार्टी अन्य आकर्षण होंगे | प्रधानाचार्या ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य जहां बच्चों को मनोरंजन प्रदान करना है, वहीँ उन्हें भावी जीवन के लिए तैयार करना भी है | अतः उनके लिए जीवन कौशल , व्यक्तित्व विकास,अच्छी आदतों का निर्माण आदि भी सिखाए जाएँगे | अंत में अरमान  ने  धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत  किया |   

 

Inter House Science Quiz Competition At Mukand Lal Public School

Inter House Science Quiz Competition At Mukand Lal Public School

मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी में नियमित गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा छठी से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अंतः सदन विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के प्रथम स्तर पर सभी विद्यार्थियों ने सक्रीनिंग टेस्ट में भाग लिया तथा सफल हुए विद्यार्थियों ने अपने-अपने सदन का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया |इस प्रतियोगिता के पांच  आधार थे

1 General Round  

2 Problem Solving Round

3 Buzzer Round

4 Audio- Visual Round

5  Rapid Fire Round

सभी विद्यार्थी पूरी तैयारी के साथ थे  तथा सबने अपने-अपने सदन को सफल बनाने की कोशिश की | इस प्रतियोगिता के निम्नलिखित परिणाम रहे  

कक्षा VI  VIII                  कक्षा IX-X             कक्षा XI-XII

प्रथम  शक्ति  सदन               श्रद्धा सदन             सत्य सदन                 

द्वितीय सत्य सदन             शक्ति सदन                  शक्ति सदन                                        

तृतीय  - श्रद्धा सदन             शांति सदन             शांति सदन     

   इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका के रूप में श्रीमती मंजू आर्या ,   श्रीमती रजनी पुंडीर ,श्रीमती साधना मेहता, श्रीमती किरण मनोचा, श्रीमती पूजा कालड़ा एवं रोमी वशिष्ठ  उपस्थित रहे |

मंच संचालन विज्ञान विभाग की अध्यापिकाओ श्रीमती मंजू कौशल कविता भारद्वाज, श्रीमती बी. के. रीन तथा  ईशा लूथरा के द्वारा किया गया |

  इसके अतिरिक्त कक्षा पहली से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अन्तःसदन विभिन्न  खेल -कूद सम्बंधित गतिविधियों का भी आयोजन किया गया जिनका परिणाम इस प्रकार रहा -

 खो-खो कक्षा III       कैरम कक्षा I-V        बास्केट बॉल प्रतियोगिताVI-XII

प्रथम    सत्य सदन      शांति सदन                 श्रद्धा सदन

द्वितीय  शक्ति सदन    शक्ति सदन                शांति सदन

तृतीय    शांति सदन     श्रद्धा सदन                  सत्य सदन   

 

प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नई चेतना और स्फूर्ति उत्पन्न करते है|   वैज्ञानिक दृष्टिकोण जहां विद्यार्थियों को तर्कशील बनाता है वहीं शारीरिक और खेल-कूद सम्बंधित गतिविधियाँ उन्हें स्वस्थ और सजग बनाती है इसलिए ऐसी गतिविधियों में हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए |  

Tagore Day Celebrated At Mukand Lal Public School

Tagore Day Celebrated At Mukand Lal Public School

मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी में गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की स्मृति में नाट्य मंचन का आयोजन किया गया | प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला ने रवीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें बहुआयामी प्रतिभा का धनी व्यक्तित्व बताया तथा कहा कि वे प्रथम भारतीय थे जिन्हें उनकी कृति गीतांजलि के लिए विश्व का सर्वोच्च नोबल पुरस्कार (साहित्य के लिए) मिला | वे शिक्षाविद्, नाटककार , गीतकार, चित्रकार तथा कोमल भावनाओं के ज्ञाता है |

विद्यालय में रवीन्द्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव को मनाने के लिए उनके द्वारा रचित नाट्य कृति The trial का सफल मंचन किया गया जिसमे कक्षा छठी से नौवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया | नाटक का मुख्य विषय उदारता , संतोष तथा स्नेह जैसे सदभावों पर आधारित था जिसका खूबसूरत संदेश था कि वास्तविक प्रसन्नता भौतिक सुविधाओं की उपलब्धियों में नहीं वरन यह नैसर्गिक तथा ईश्वर की देन है तथा इस भाव को हमे समाज में भी संप्रेषित करना है | सभी विद्यार्थियों ने अपनी नाट्य प्रतिभा से नाटक के सभी पात्रों का मानो स्वाभाविक रूप सबके सामने उपस्थित कर दिया | सबका प्रयास प्रशंसनीय था |

प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला ने नाटक प्रस्तुतिकरण की भरपूर सराहना की तथा विजेताओ को प्रशस्ति पत्र वितरित किए |

Excellent Result By Mukand Lal Public School

Excellent Result By Mukand Lal Public School

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी परम्परा को कायम रखते हुए सरोजिनी कालोनी स्थित शिक्षण संस्था मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल  ने  केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवी कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया कुल 197  विद्यार्थियों ने परीक्षा दी सभी उत्तीर्ण रहे |

अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन  करते हुए  विशाखा, अदिति और आर्यन  ने सामाजिक विज्ञान में  तथा अदिति, और आर्यन  ने विज्ञान   में शत- प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपना वर्चस्व स्थापित किया | विद्यालय के इस शत प्रतिशत परिणाम ने शिक्षण संस्था को गौरवान्वित  किया |

विषयवार परिणाम इस प्रकार रहे –

अंग्रेजी –            गुंजन -96%  

हिंदी –             चेतना -96%

गणित –           तनव, आर्यन, ईशान -99%

विज्ञान  –           अदिति , आर्यन–100%

सामाजिक विज्ञान –  विशाखा , अदिति ,आर्यन -100%

 

90% से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी –   28     

80% से 89% प्राप्त करने वाले विद्यार्थी – 61

कुल मैरिट 75% से अधिक –23

 

प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला जी ने इस अच्छे परिणाम के लिए अध्यापकों को बधाई दी तथा उत्तीर्ण विद्यार्थियो को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |

 

Press Note On Result Day

Press Note On Result Day

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी परम्परा को कायम रखते हुए सरोजिनी कालोनी स्थित शिक्षण संस्था मुकन्दलाल पब्लिक विद्यालय, यमुनानगर ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवी कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया तथा शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरान्वित  किया  वाणिज्य (68 ) और विज्ञान संकाय (109) से कुल 177 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी और सभी ने उत्तम प्रदर्शन किया | अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्नेहा  ने 96.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपना वर्चस्व स्थापित किया |

‘विज्ञान’ संकाय में नमन 94.6% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहा |

‘वाणिज्य’ संकाय में स्नेहा 96.8% अंक के साथ प्रथम स्थान पर रही |

विषयवार परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे –

विषय               प्राप्त अंक        विद्यार्थी का नाम

बायोलॉजी             98             अभिषेक

अर्थशास्त्र              99             स्नेहा धवन

गणित                97             शिवम्

बिज़नेस स्टडी          98             अक्षत   

फिजिकल एजुकेशन      100            सौम्या

एकाउंटेंसी             95             आशुतोष ,जसप्रीत,शिवानी, कौनालिका

                                   स्नेहा , पारस ,सार्थक,इशिता       

फिजिक्स              95            अखिल,हर्षित,आशिमा,भोरुम,मुस्कान,

                                   वंशिका, गौतम,सुखप्रीत,अमित

कैमिस्ट्री              99             अमित

कंप्यूटर साइंस         100            सौम्या

इंग्लिश               98            सौम्या कपिल, शिवानी अग्रवाल

 

            

90% से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थी –    26  

80 से 89% प्राप्त करने वाले विद्यार्थी –  39

कुल मैरिट (75%) से अधिक विद्यार्थी -   99

प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला  ने सभी  अध्यापकों को  अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी तथा उत्तीर्ण विद्यार्थियो को  शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | सभी बच्चों ने खूब नाच गाकर अपनी ख़ुशी तथा उत्साह का प्रदर्शन किया तथा  सफलता का जश्न मनाया | 

Earth Day Celebrated At Mukand Lal Public School

Earth Day Celebrated At Mukand Lal Public School

धरती के अस्तित्व से ही मानव जीवन का अस्तित्व है , इसी भाव को आत्मसात करते हुए सरोजिनी कालोनी स्थित मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल में ‘धरा दिवस’ मनाया गया | जिसके अंतर्गत प्रार्थना सभा में कक्षा आठवी की छात्रा नवधा तथा कक्षा नौवी के छात्र लक्ष्य द्वारा धरती के प्रति कृतज्ञता के भाव से ओत  प्रोत कविताओं  का वाचन  किया गया तथा अध्यापिका श्रीमती ऋचा के द्वारा धरा मानव का श्रृंगार , जीवन सार पर  वक्तव्य प्रस्तुत किया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में धरती के प्रति सरंक्षण भाव को विकसित करना है |

इस दिवस की महत्ता को दर्शाने हेतु विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया यथा कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियो ने फ्री हैण्ड चित्रकारी तथा छठी से दसवी तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से धरा सम्बंधित अपने विचारों को व्यक्त करते हुए सुन्दर प्रदर्शन किया |

प्रतियोगिता के परिणाम निम्न रहे –

फ्री हैण्ड ड्राइंग प्रतियोगिता  में कक्षा चौथी तथा पांचवी के विद्यार्थियो में से  वृंदा , निधि, स्नेहा , दीक्षा , धनिष्ठा , शगुन , अक्षत ,सृष्टि आदि ने उत्तम प्रदर्शन किया |  

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा सातवी से दसवी तक के विद्यार्थियो में से रीमन , अनन्या  अंशिका , अरमान, स्नेहा , अभिनव , आदित्या , पार्थवी, गरिमा , नंदिनी; विशाखा , गुरसिमर, लवलीन , दीवांश , गौरी, राशि , गौरव , दामिनी, लक्षिता , अनुराग, जिगीषा , सुहानी आदि ने बेहतर प्रस्तुति दी |

इस अवसर पर प्रधानाचार्या  श्रीमती शशि बाटला जी ने विद्यार्थियों को संबोधित तथा प्रेरित करते हुए कहा कि मानव जीवन पृथ्वी , आकाश , जल , वायु अग्नि इन पांच तत्वों का मिश्रित रूप है इन तत्वों की रक्षा कर मानव स्वयं अपने जीवन की रक्षा कर सकता है , इसलिए बच्चों को पौधारोपण  तथा प्राकृतिक तत्वों की रक्षा हेतु अभिप्रेरित किया |

"If any work begins with Ish Vandana, it is auspicious"

"If any work begins with Ish Vandana, it is auspicious"

किसी भी कार्य का आरम्भ यदि ईश वंदना से हो तो वह सर्वथा मंगलकारी होता है इन्ही भावों के साथ मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी में नए सत्र के शुभ आरम्भ तथा ईश्वर आशीर्वाद प्राप्ति हेतु हवन करवाया गया जिसमे विद्यालय के सभी विद्यार्थियो ने भाग लिया | हवन का प्रारम्भ गणेश पूजन से हुआ तथा माँ सरस्वती का आह्वाहन भी किया गया तथा नवग्रह पूजन भी करवाया गया  सभी बच्चों ने सम्वेत सुरों में भजन गायत्री मन्त्र तथा आरती का उच्चारण किया | पंडित जी ने सम्पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चारण  कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया |

    प्रधानाचार्या श्रीमती शशि बाटला ने बताया कि प्रतिवर्ष नवसत्र से पहले हवन का आयोजन किया जाता है जिसका उद्देश्य बच्चों में आस्था और आत्मबल की स्थापना करना है तथा वह निष्ठा जागृत करना है जिससे वह उत्कृष्ट प्रदर्शन  कर पाए उन्होंने विद्यार्थियो से यह अपेक्षा की कि वे नए सत्र के आरम्भ से ही अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, एकाग्रता जैसे भावों पर ध्यान केन्द्रित करे जिससे उनका परिश्रम अवश्य  फलीभूत होगा तथा वे अपने निश्चित लक्ष्य को प्राप्त कर पाएगे क्योंकि विद्यालय का उद्देश्य  विधार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है  इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है | उन्होंने विद्यार्थियों को शुभ कामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |   

हरियाणा राज्य साइंस एवं टेक्नोलॉजी परिषद् द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी

हरियाणा राज्य साइंस एवं टेक्नोलॉजी परिषद् द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी

मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कालोनी के प्रांगन में जिला शिक्षा अधिकारी यमुनानगर के तत्वाधान में हरियाणा राज्य साइंस एवं टेक्नोलॉजी परिषद् द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन  किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि chief judicial magistrate श्री अरविंद कुमार  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाए तथा संस्कार शील बने |  इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन जिले के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सम्बद्ध 20   विद्यालयों ने भाग लिया |

प्रथम स्तर पर इन सभी विद्यालयों ने स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लिया जिसमें इन आठ विद्यालयों के विधार्थी सफल रहे |

 फिर इनकी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें चार राउंड में प्रश्न पूछे गए -

  1.  General Round
  2.  Activity Round
  3. Audio- Visual Round
  4. Rapid fire Round

 सभी विद्यार्थी पूरी तैयारी के साथ थे तथा सबने अपनी-अपनी टीमों को सफल बनाने की कोशिश की परन्तु निम्न टीमों ने स्थान प्राप्त किया –

 प्रथम –   एस.डी.पब्लिक स्कूल , जगाधरी   

 द्वितीय – सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल  , जगाधरी    

 तृतीय –   स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल  , यमुनानगर

          मुकन्दलाल पब्लिक स्कूल , यमुनानगर

 चतुर्थ –   दयाल सिंह पब्लिक स्कूल  , यमुनानगर  

यह सभी टीमें जोनल स्तर के लिए चुनी गई | विद्यालय की ओर से इन सभी को पुरस्कृत किया गया एवं प्रमाणपत्र दिए गए |

 इस अवसर पर श्री विशाल सिंघल , distt. sci. specialist ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती शशी बाटला को बधाई दी | डा॰ ममता वर्मा ने कुशलतापूर्वक इस प्रतियोगिता का संचालन किया |

 प्रधानाचार्या श्रीमती शशी बाटला ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नई चेतना जागृत करते हैं | उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी |

 

        

Teachers Day Celebrations

Teachers Day Celebrations

School paid tribute to their teachers in a colorful program organized jointly by school council &  class XII students highlights of the day were the titles to the teachers ,musical welcome of the teacher and cultural program.

School council had Ist hand experience of the teaching when they become St. Principal & St. Teachers.