School Newsletter for Private circulation only
FROM THE SCHOOL DESK
School

Read more

Scholars of the school

'Implicit Feelings of a Teenager '

'Implicit Feelings of a  Teenager '

होनहार बिरवान के होत चिकने पात उक्ति को चरितार्थ  करते हुए मुकंद लाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कॉलोनी के जमा दो कक्षा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी  छात्र कणव शर्मा ने लेखन क्षेत्र  में भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपनी प्रथम पुस्तक 'implicit feelings of a  teenager ' विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शशी बाटला को प्रस्तुत की| छात्र कणव  का लक्ष्य भविष्य  में  इंजीनियर  बनना है परन्तु इसके साथ  साथ वह संगीत अभिनय तथा फोटोग्राफी में भी रूचि रखता है| वह  फुटबाल का अच्छा खिलाडी भी है | अपनी जिज्ञासा को राह देने के लिए नई नई  स्मार्ट फ़ोन ऐप्लीकेशन भी  बनाता  है | प्रस्तुत पुस्तक अंग्रेजी में  लघु कविताओं का संग्रह  है जिसमें कवि ने किशोर अवस्था के अव्यक्त भावों को सहज शब्दों में  बांधने का सफल व  सराहनीय प्रयास  किया है |

प्रधानाचार्या श्रीमती शशी बाटला ने कणव को लेखन यात्रा मे कविता संग्रह के रूप में प्रथम कदम रखने पर उसे , उसके अभिभावको तथा उसके शिक्षकों को बधाई देते हुए  कहा कि  प्रतिभा आयु की मोहताज़ नहीं होती | सभी किसी न किसी विलक्षण प्रतिभा के धनी  होते है केवल उसे सही अवसर की तलाश होती है | उन्होंने कणव  को प्रेरणा स्रोत बताते हुए अन्य विद्यार्थियो  को उससे प्रेरित हो कर अपनी खूबियों को आगे लाने का आग्रह किया तथा कणव के उज्जवल  भविष्य की शुभ कामना की |